ठाणे। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग की ओर से ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन को संस्था संस्थापक विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर संघटना के राज्य अध्यक्ष राजेश सुर्वे भी मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए महाराष्ट्र के ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन से मुलाकात कर शिष्टमंडल ने उनके साथ व्यापक चर्चा की। इसी दौरान महाजन ने आश्वासन दिया कि प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं और प्रलंबित मांगो को लेकर वे सरकार को अवगत कराएंगे और समाधान मार्ग निकाला जाएगा।
इन बातों की जानकारी देते हुए विधायक संजय केलकर ने ग्राम विकास मंत्री महाजन को बताया कि एमएससीआईटी कंप्यूटर अहर्ता प्राप्त नहीं किए शिक्षकों के पेंशन में से लाखों की रकम काटी जा रही है । जो उन पर अन्याय है । क्योंकि उनकी नियुक्ति के समय ऐसी किसी भी तरह की शर्तें या निर्देश नहीं थे। इसमें बदलाव की मांग की गई। इसके साथ ही मांग की गई कि जिला परिषद शालाओं के विद्युत देयक बिल भरने की व्यवस्था जिला परिषद के शेषफंड अथवा जिला नियोजन मंडल मार्फत करवाया जाए। साथ ही राज्य के प्राथमिक शिक्षकों के लिए कैशलेस बीमा योजना भी लागू करने की मांग की गई। शिष्टमंडल को ग्राम विकास मंत्री महाजन ने आश्वासन दिया कि वे प्राथमिक शिक्षकों के लंबित मामलों को सरकार के समक्ष रखेंगे और इसके समाधान हेतु उनका निजी प्रयास भी जारी रहेगा इस शिष्टमंडल में राज्य कार्याध्यक्ष भरत मडके, पालघर जिला अध्यक्ष सुहास राऊत ,कार्याध्यक्ष महेश जाधव, ठाणे कोषाध्यक्ष अरविंद मोरे, नंदुरबार धुळे, जिला कार्यवाह रूपेश जैन, रायगड जिला कार्यवाह विजय पवार, प्रशांत तुळसुळकर, लक्ष्मण जाधव, बालाजी गुबनरे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments