विनीत तिवारी
ठाणे. दिवा पैसेंजर एशो सियेशन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के चलते दिवा रेलवे स्टेशन टिकट घर के सामने मध्य रेल प्रशासन द्वारा शेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.जिससे आगामी कुछ दिनों में कड़ी धूप और बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे खड़े रहने वाले यात्रियों को राहत मिल जायेगी.जिसको लेकर दिवा रेलवे पैसेंजर एसोशियेशन द्वारा लगातार रेल प्रशासन से पत्र व्यवहार करने के अलावा खासदार डॉ.श्रीकांत शिंदे के दिवा स्टेशन के दौरे के दौरान अधिकारियों द्वारा भी इस समस्या से अवगत कराया गया था.
गत अप्रैल माह में फ्लाईओवर के संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण दौरे के दौरान पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश भगत द्वारा इस मामले को उठाया गया था.अंतत: रेल प्रशासन द्वारा टिकट घर के सामने शेड डलवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. जिससे कुछ दिनों में यात्रियों को खुले आसमान में खड़े होने की समस्या से निजात मिल जायेगी.
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments