Friday, 18 November 2022

thumbnail

दिवा स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी राहत, टिकट घर के सामने शेड लगाने का काम शुरू

विनीत तिवारी 

ठाणे. दिवा पैसेंजर एशो सियेशन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के चलते दिवा रेलवे स्टेशन  टिकट घर के सामने मध्य रेल प्रशासन द्वारा शेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.जिससे आगामी कुछ दिनों में कड़ी धूप और बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे खड़े रहने वाले यात्रियों को राहत मिल जायेगी.

यह जानकारी  दिवा रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के आदेश भगत ने दी. दिवा स्टेशन से मुंबई, कर्जत कसारा, पनवेल, वसई और कोंकण की तरफ प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. लेकिन स्टेशन पर एक ही टिकट घर होने के कारण यात्रियों की कतार टिकट कार्यालय के बाहर खुली जगह पर लग जाती है. शेड  की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को धूप और बारिश में खड़ा रहना पड़ता है 

जिसको लेकर दिवा रेलवे पैसेंजर एसोशियेशन द्वारा लगातार रेल प्रशासन से पत्र व्यवहार करने  के अलावा खासदार डॉ.श्रीकांत शिंदे के  दिवा स्टेशन के दौरे के दौरान अधिकारियों द्वारा भी इस समस्या से अवगत कराया गया था. 

गत अप्रैल माह में  फ्लाईओवर के संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण दौरे के दौरान पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश भगत द्वारा इस मामले को उठाया गया था.अंतत: रेल प्रशासन द्वारा टिकट घर के सामने  शेड डलवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. जिससे कुछ दिनों में यात्रियों को खुले आसमान में खड़े होने की समस्या से निजात मिल जायेगी. 

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

Powered by Blogger.

ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर

 हिंदू साधु संतों पर शिवसेना ठाकरे गुट की सुषमा अंधारे द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर पुलिस व्यवस्था ...