विनीत तिवारी
ठाणे। ठाणे के होराइजन स्कूल के समीप हरिदास नगर, ठाणे पश्चिम में सड़क पर पार्क किए गए तीन वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और ठाणे मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के कर्मियों ने आकर आग बुझाई। अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि इन वाहनों में किस कारण से आग लगी है।
सोमवार को 1:30 बजे के आसपास ठाणे मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को जानकारी मिली कि होराइजन स्कूल के बगल और वसंत लांस के सामने हरदास नगर, ठाणे पश्चिम में रोड पर कार पार्क किए गए । चार पहिया वाहन में आग लग गई । जले वाहनों में सोमनाथ सकट की कार महिंद्रा जायलो, प्रवेश चौधरी की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वाहन भी जले।
November 17, 2022
Tags :
Thane
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments