Wednesday, 23 November 2022

thumbnail

ठाणे में 25 नवंबर को योग शिविर का आयोजन,

 ठाणे में 25 नवंबर को योग शिविर का आयोजन,

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी स्प्तनिक होंगे शामिल


ठाणे. पतंजली योगपीठ हरिद्वार एवं महिला पतंजली योग समिती मुंबई की तरफ से योग शिविर और महिला महासंमेलन का आयोजन शुक्रवार 25 नवम्बर को ढोकाली स्थित हाय लैंड ग्राउंड में आयोजित किया गया है. जिसमें स्वामी रामदेव बाबा, साध्वी देवप्रिया समेत राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सपत्नीक उपस्थित रहेंगे.

आयोजित पत्रकार परिषद में अयोजन समिति द्वारा यह जानकारी दी गई.

सुबह 5 से साढ़े 7 बजे तक योग विज्ञान शिविर और सुबह 9 से दोपहर 1बजे के दरम्यान महिलाओं के लिए योग महा सम्मेलन आयोजित किया गया है.

इस कार्यक्रम में सांसद डाक्टर श्रीकांत शिंदे, इनकी पत्नी वैशाली शिन्दे के साथ ही सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मंजीत सिंह मनहास, सुधाकर शेट्टी, राकेश कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. गुरुवार को बाबा रामदेव के ठाणे आगमन पर मुख्य मंत्री एकनाथ शिन्दे, सांसद श्रीकांत शिंदे पूर्व महापौर नरेश महस्के और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा आनंद नगर नाका पर रैली निकाल कर स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी पत्रकार परिषद के दौरान दी गई, जिसके दौरान अयोजक नरेश महस्के, चंद्र कुमार जाजोदिया, आदित्य जाजोदिया व राकेश मोदी , सुरेंद्र शर्मा, महेश जोशी, नितीन लांडगे, आदि मौजुद थे.

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

Powered by Blogger.

ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर

 हिंदू साधु संतों पर शिवसेना ठाकरे गुट की सुषमा अंधारे द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर पुलिस व्यवस्था ...