हिंदू साधु संतों पर शिवसेना ठाकरे गुट की सुषमा अंधारे द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर
ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर
लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
हिंदू साधु संतों पर शिवसेना ठाकरे गुट की सुषमा अंधारे द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर
लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी स्प्तनिक होंगे शामिल
ठाणे. पतंजली योगपीठ हरिद्वार एवं महिला पतंजली योग समिती मुंबई की तरफ से योग शिविर और महिला महासंमेलन का आयोजन शुक्रवार 25 नवम्बर को ढोकाली स्थित हाय लैंड ग्राउंड में आयोजित किया गया है. जिसमें स्वामी रामदेव बाबा, साध्वी देवप्रिया समेत राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सपत्नीक उपस्थित रहेंगे.
आयोजित पत्रकार परिषद में अयोजन समिति द्वारा यह जानकारी दी गई.
सुबह 5 से साढ़े 7 बजे तक योग विज्ञान शिविर और सुबह 9 से दोपहर 1बजे के दरम्यान महिलाओं के लिए योग महा सम्मेलन आयोजित किया गया है.
इस कार्यक्रम में सांसद डाक्टर श्रीकांत शिंदे, इनकी पत्नी वैशाली शिन्दे के साथ ही सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मंजीत सिंह मनहास, सुधाकर शेट्टी, राकेश कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. गुरुवार को बाबा रामदेव के ठाणे आगमन पर मुख्य मंत्री एकनाथ शिन्दे, सांसद श्रीकांत शिंदे पूर्व महापौर नरेश महस्के और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा आनंद नगर नाका पर रैली निकाल कर स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी पत्रकार परिषद के दौरान दी गई, जिसके दौरान अयोजक नरेश महस्के, चंद्र कुमार जाजोदिया, आदित्य जाजोदिया व राकेश मोदी , सुरेंद्र शर्मा, महेश जोशी, नितीन लांडगे, आदि मौजुद थे.
निष्ठा चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से दिवा में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन
बसंत लाल गुप्ता, अशोक गुप्ता,
संजीव गुप्ता आदि का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संतोष गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजेश गुप्ता, राममिलन गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अशोक प्रजापति, संजय यादव, विशाल गुप्ता, हरिमूर्ति मिश्रा, बजरंगबली गुप्ता सहित आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विनीत तिवारी
ठाणे. दिवा पैसेंजर एशो सियेशन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के चलते दिवा रेलवे स्टेशन टिकट घर के सामने मध्य रेल प्रशासन द्वारा शेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.जिससे आगामी कुछ दिनों में कड़ी धूप और बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे खड़े रहने वाले यात्रियों को राहत मिल जायेगी.जिसको लेकर दिवा रेलवे पैसेंजर एसोशियेशन द्वारा लगातार रेल प्रशासन से पत्र व्यवहार करने के अलावा खासदार डॉ.श्रीकांत शिंदे के दिवा स्टेशन के दौरे के दौरान अधिकारियों द्वारा भी इस समस्या से अवगत कराया गया था.
गत अप्रैल माह में फ्लाईओवर के संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण दौरे के दौरान पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश भगत द्वारा इस मामले को उठाया गया था.अंतत: रेल प्रशासन द्वारा टिकट घर के सामने शेड डलवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. जिससे कुछ दिनों में यात्रियों को खुले आसमान में खड़े होने की समस्या से निजात मिल जायेगी.
हिंदू साधु संतों पर शिवसेना ठाकरे गुट की सुषमा अंधारे द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ठाणे - दिवा में रहा बंद का असर पुलिस व्यवस्था ...